बिहार : भाजपा विधायक नीरज साइकिल से पहुंचे विधानसभा

Last Updated 27 Mar 2017 07:36:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों से एक दिन पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल न करने के आह्वान का असर अब दिखने लगा है.


धायक नीरज कुमार (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नीरज कुमार सोमवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए साइकिल से पहुंचे. एक दिन पूर्व मोदी ने अपनी रेडियो-वार्ता \'मन की बात\' में लोगों से सप्ताह में एक दिन पेट्रोल व डीजल की खपत न करने की अपील की थी.

महंगी गाड़ियों के शौकीन नीरज ने कहा, "अब मैंने सप्ताह में एक दिन साइकिल की सवारी करने का फैसला ले लिया है. इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि और भी कई फायदे होंगे."

सुपौल जिले के छातापुर क्षेत्र के विधायक नीरज ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर भी आग्रह करने वाले हैं कि सभी विधायकों, विधान पार्षदों और अधिकारियों व कर्मचारियों से सप्ताह में एक दिन साइकिल की सवारी करने का कोई निर्देश जारी करें.



उन्होंने यह भी वादा किया, "अन्य शहरों की तरह अगर पटना में भी साइकिल ट्रैक बन जाए, तो मैं प्रतिदिन साइकिल से ही विधानसभा आऊंगा."

भाजपा के अन्य विधायकों से भी ऐसा करने की सलाह देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, "भाजपा के विधायकों से ही की क्यों, मैं प्रत्येक व्यक्ति से सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने की अपील करूंगा. इसके कई फायदे हैं."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment