डम्पर से कुचल कर बच्चे सहित 4 की मौत

Last Updated 21 Oct 2011 03:07:29 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में शुक्रवार को एक अनियंत्रित डम्पर से कुचल जाने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई.


इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और कई वाहन फूंक डाले.

पुलिस के अनुसार नगर थाना इलाके के गोरक्षणी क्षेत्र में अनियंत्रित डम्पर ने दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस घटना में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर डम्पर के अलावा करीब छह अन्य वाहन फूंक दिए और एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्प्ताल भेज दिया गया है. डम्पर चालक घटना के बाद से फरार है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रित है.

इधर, रोहतास के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment