एक नाम पर अधिक प्रॉपर्टी रखने वालों पर जीडीए करेगी कार्रवाई

Last Updated 01 May 2014 09:28:22 PM IST

एक नाम पर दो या उससे अधिक प्रॉपर्टी रखने वाले आवंटियों पर जीडीए की टेड़ी नजर पड़ने वाली है.




फ्लैट

जीडीए ने इन्हें चिन्हित करते हुए निरस्तीकरण की कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जीडीए ने करीब 300 सौ लोगों को नोटिस भी भेज दिये है.

जीडीए के अधिकारियों की माने तो जीडीए ने लगभग 300 सौ ऐसे आवंटियों को चिन्हित किया है, जिनके नाम पर एक, दो या उससे अधिक प्रॉपर्टी है. ऐसे लोगों के खिलाफ जीडीए ने कार्रवाई को लेकर नोटिस भेजकर 9 मई तक अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये है.

यदि आवंटी इस तारीख तक अपना पक्ष रखने में असमर्थ होते हैं, तो विभाग द्वारा इनकी प्रॉपर्टी कैंसिल कर दी जायेगी.

अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के नाम पर जीडीए द्वारा आवंटित पहली प्रॉपर्टी हैं उसे छोड़कर अगर उसी व्यक्ति के नाम एक से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं तो इनके खिलाफ निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी.

जीडीए द्वारा चिन्हित की गई संपत्ति अगर निरस्त होकर जीडीए को मिलती हैं तो इससे विभाग को करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी मिल जायेगी और विभाग का राजस्व बढ़ेगा.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment