एम के नारायणन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल !

Last Updated 16 Jan 2010 03:22:58 PM IST


नयी दिल्ली। केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन को पश्चिम बंगाल तथा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल को पंजाब का नया राज्यपाल बनाने को मंजूरी दी है। केंद्र ने विभिन्न राज्यों के लिए पांच नये राज्यपालों के नाम की सिफारिश की है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि पूर्व रक्षा सचिव शेखर दत्त को छत्तीसगढ़ और ईएसएल नरसिम्हन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने पर सहमति हुई। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई को झारखंड का नया राज्यपाल बनाने को मंजूरी दी गई और वहां के वर्तमान राज्यपाल के शंकरनारायणन को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद सौंपने का फैसला किया गया। हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल प्रभा राव को राजस्थान, गुजरात से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उर्मिलाबेन पटेल को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल बनाने पर सहमति हुई। राज्यपालों के नामों पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच कल हुई बैठक में लिया गया और गृह मंत्रालय ने इन नामों को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेज दिया। 75 वर्षीय नारायणन को राज्यपाल बनाए जाने के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद रिक्त हो गया है जिसकी दौड़ में पूर्व विदेश सचिवों श्याम सरन और शिवशंकर मेनन को सबसे आगे माना जा रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment