पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
Last Updated 15 Jan 2010 02:37:21 PM IST
![]() |
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर स्थित भारतीय सीमा में कथित तौर पर घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के चक जमाल खान इलाके के अल्लाह दित्ता नाम के एक 45 वर्षीय शख्स को जिले के बोबियां गांव से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कल हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त दित्ता नशे में होने का नाटक कर रहा था। उन्होंने बताया कि यह जानने के लिए दित्ता से पूछताछ भी की गयी कि वह अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया था या फिर जासूसी के मकसद से भारतीय सीमा में आया और अब गिरफ्तारी के बाद खुद को मासूम दिखा रहा हो।
Tweet![]() |