रुचिका का परिवार सहयोग नहीं कर रहा : जांच प्र

Last Updated 10 Jan 2010 09:19:47 PM IST


पंचकुला (हरियाणा)। हरियाणा के पूर्व पुलिस प्रमुख एसपीएस राठौड़ के खिलाफ रुचिका गिरहोत्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में दर्ज कराई गई नई प्राथमिकियों की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (सिट) के प्रमुख ने रविवार को कहा है कि राठौर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच में देरी हो रही है, क्योंकि रुचिका के परिवार वाले जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। लेकिन रुचिका के परिजनों ने इस आरोप का खंडन किया है और उन्होंने जांच दल की क्षमता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। सात सदस्यीय सिट के प्रमुख, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) एसएस कपूर ने बताया, "हमने रुचिका के पिता एससी गिरहोत्रा और भाई आशु को कई नोटिस भेजे, लेकिन उन्होंने अभी तक न तो हमसे संपर्क किया और न वे हमारे दफ्तर ही आए हैं।" कपूर ने कहा कि उनके दल ने मामले से जुड़े अन्य सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उनका परीक्षण भी कर लिया है, लेकिन फिलहाल वह उसके बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकते। खबर यह भी है कि सिट ने वीणा गिरहोत्रा से भी पूछताछ की है। राठौड़ की पत्नी और वकील आभा ने दावा किया है कि वीणा, रुचिका के पिता की दूसरी पत्नी है। लेकिन कपूर ने इसकी पुष्टि या खंडन करने से इंकार कर दिया है। कपूर ने कहा, "मैं वीणा गिरहोत्रा के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता। हम जांच पूरी हो जाने के बाद ही सब कुछ सार्वजनिक करेंगे।" लेकिन रुचिका के परिजनों ने और उनके वकील ने सिट की जांच की आलोचना की है और उसकी जांच पर सवाल खड़े किए हैं। मामले में शिकायतकर्ता आनंद प्रकाश ने कहा, "सिट अधिकारी, एससी गिरहोत्रा और आशु से सादे कागज पर दस्तखत करने के लिए कह रहे हैं। वे भला ऐसा कैसे कर सकते हैं? सिट राठौड़ के पक्ष में काम कर रहा है और हम उससे निष्पक्ष जांच की जरा भी उम्मीद नहीं करते।" रुचिका के परिवार की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील पंकज भारद्वाज ने कहा, "सिट मुख्य आरोपी के पक्ष में काम कर रहा है। वह जांच करने में बिल्कुल सक्षम नहीं हैं और हमें उसकी निष्पक्षता पर पूरा संदेह है।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment