ईरान के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के लिए अ&#

Last Updated 11 Jan 2010 09:36:45 AM IST


वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने रविवार को कहा कि राजनयिक उपायों और प्रतिबंधों के अलावा ईरान के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के लिए अमेरिका के पास एक आपात योजना है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार जनरल डेविड पेट्रस ने समाचार चैनल सीएनएन से कहा कि सेना ने वहां होने वाली हर कार्रवाई के प्रभाव पर विचार कर लिया है। पेट्रस ने योजना का ब्योरा नहीं दिया। इजरायल के ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर जनरल ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इजरायल लगातार कहता आ रहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है। पेट्रस ने कहा कि दुनिया की ताकतों को राजनय के माध्यम से ईरान को राजी करने के लिए समय है। अमेरिकी योजना को लागू करने की अभी कोई अंतिम समय सीमा नहीं है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थाई सदस्यों और जर्मनी के राजनयिकों की बैठक मध्य जनवरी में होने वाली है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment