हैती से 80 अनाथ बच्चे अमेरिका पहुंचे

Last Updated 23 Jan 2010 04:07:09 PM IST


मियामी। विनाशकारी भूकंप की मार झेलने वाले कैरिबियाई देश हैती से 80 अनाथ बच्चों को अमेरिका लाया गया है। इन बच्चों को यहां के लोगों ने गोद लिया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को ये बच्चे मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। इन्हें गोद लेने वाले अमेरिकी अभिभावको को सौंपा जाएगा। हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के गोड्स लिटिलेस्ट एंजेल्स अनाथालय से इन 80 बच्चों को लाया गया है। अनाथालय की निदेशक डिक्सी बिकेल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बच्चों को अमेरिकी अभिभावकों ने गोद लिया है। मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिकेल ने कहा, "मैं अमेरिकी अभिभावकों का शुक्रिया अदा करती हूं।" उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद हैती की स्थिति भयावह बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि हैती में गत मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता सात मापी गई थी, जिसमें लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment