उप्र में ठिठुरन और शीतलहर का प्रकोप जारी

Last Updated 15 Jan 2010 12:27:48 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठिठुरन और शीत लहर का प्रकोप जारी है। राज्यभर में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिन की शुरुआत कोहरे से हुई, लेकिन नौ बजे के बाद हल्की धूप खिल गई और लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि राज्य के कई इलाकों में बादल छाये हुए हैं। प्रदेशवासियों को ठिठुरन से किसी भी तरह की राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने शुक्रवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पछुआ हवायें अपने साथ नमी ला रही हैं, जिस कारण सर्दी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री मायावती ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आगामी 17 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के सभी 71 जिलों के जिलाधिकारियों से कहा है कि 312 तहसीलों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment