रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्प

Last Updated 16 Jan 2010 11:54:37 AM IST


फिरोजाबाद। आज सुबह दिल्ली से कानपुर जा रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस को कालिंदी एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक बच्चे समेत तीन यात्रियों की मृत्यु हो गयी और करीब 27 घायल हो गए। यह घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में टूंडला के निकट हुई। रेलवे ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन स्थापित की है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को आगरा मेडिकल कालेज भेजा गया है जबकि 10 यात्रियों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कालिंदी एक्सप्रेस का चालक भी शामिल है। दिल्ली-कानपुर जाने वाले मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया जबकि दिल्ली से कानपुर मार्ग अभी बाधित है। हादसे में श्रमशक्ति एक्सप्रेस के दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। रेलवे ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन स्थापित की है। दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं:- 011-23967332 011-23962389 011-23962383 011-23342954 011-23341074 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन:- 011-24355964 011-24359735 अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं :- अलीगढ़ के लिए 0571-2403055 0571-2404056 0571-2402639 इटावा के लिए:-05688-266382 टुंडला के लिए:-05612-226337 आगरा के लिए:-0562-1072 कानपुर के लिए:-012-2323015-16-17-18।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment