मुर्शीदाबाद में बर्डफ्लू का संभावित खतरा
Last Updated 15 Jan 2010 02:35:51 PM IST
![]() |
बेहरामपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के खारग्राम और नबाग्राम इलाकों में बर्डफ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए मुर्गी फार्मों में मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी परवेज ए सिद्धकी ने कहा कि मृत मुर्गियों के नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था, जहां इनमें बर्डफ्लू होने की पुष्टि हुई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष मण्डल ने कहा कि इस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर खारग्राम और खण्डी के अस्पतालों में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था कर दी गई है।
Tweet![]() |