बिहार के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

Last Updated 12 Feb 2010 03:50:13 PM IST


पटना। पटना समेत बिहार के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर शिव भक्तों की भारी भीड़ शिवालयों में देखी गई। कई शिवालयों में रूद्राभिषेक भी कराया गया। पटना के तिलेश्वर महादेव, गौरी शंकर मंदिर तथा खजपुरा के शिव मंदिर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया और बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना की। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रूद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। महावीर मंदिर के प्रभारी भवनाथ झा के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर महावीर मंदिर परिसर में तीन स्थानों पर कुल तीस रूद्राभिषेक कराए गए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर, रोहतास के गुप्तधाम, हाजीपुर के पातालेश्वर धाम सहित कई मंदिरों में महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा करने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भारी भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों में मंदिर का पट दोपहर में भी बंद नहीं किया गया। हिन्दु मान्यताओं के मुताबिक महाशिरात्रि के दिन ही भगवान शिव के साथ हिमालय पुत्री पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment