हॉलब्रुक ने हताश और क्रूर तालिबान की निंदा &#

Last Updated 18 Jan 2010 09:19:02 PM IST


नयी दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने अफगानिस्तान की राजधानी में लगातार हो रहे आत्मघाती हमलों की सोमवार को कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इसके पीछे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय क्रूर तालिबान और चरमपंथी समूहों का हाथ है। भारत के अपने संक्षिप्त दौरे पर आए हॉलब्रुक से जब काबुल में सोमवार को हुए हमले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "इस कार्रवाई को तालिबान ने अंजाम दिया है, इसमें जरा भी संदेह नहीं है। वे हताश और निर्दयी लोग हैं।" उन्होंने कहा, "जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे न तो बच पाएंगे और न सफल ही हो पाएंगे। लेकिन हमें नियमित तौर पर इस तरह के हमलों का सामना करना पड़ सकता है।" हॉलब्रुक ने जोर देकर कहा, "वे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाके में सक्रिय चरमपंथी समूहों के हिस्से हैं। यहां भारत का हर व्यक्ति जानता है कि वे इस तरह की हताशापूर्ण कार्रवाइयों को हमेशा अंजाम देते रहते हैं।" ज्ञात हो कि काबुल में सोमवार को हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment