हैती भूकंप पीड़ितों के लिए वेबसाइट जारी

Last Updated 14 Jan 2010 06:08:17 PM IST


जेनेवा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रास कमेटी (आईसीआरसी) ने हैती में आए भीषण भूकंप में लापता रिश्तेदारों को खोजने में पीड़ित परिवारों की मदद के उद्देश्य से गुरुवार को एक कार्यक्रम और वेबसाइट जारी किया। समाचार एजेंसी डीपीए ने आईसीआरसी के हवाले से बताया कि इस वेबसाइट को जारी करने का मुख्य उद्देश्य अपने परिवार से अलग हुए सदस्यों के बीच संपर्क बहाल करना है। ऐसा माना जा रहा है कि हैती में मंगलवार को आए 7 तीव्रता वाले भीषण भूकंप की वजह से हजारों परिवारों के सदस्यों का अपने परिवारों से संपर्क टूट गया है। गौरतलब है कि परिजनों की जानकारी के लिए लोग वेबसाइट 'डब्लूडब्लूडब्लू डॉट फेमिलीलिंक्स डॉट आईसीआरसी डॉट ओआरजी' पर देख सकते हैं। इसके अलावा रेड क्रास ने बचाव एवं राहत कार्यो में तेजी लाने के उद्देश्य से खोजबीन के काम में माहिर दो विशेषज्ञों सहित 11 कर्मचारियों को एक विमान से हैती भेजा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment