सीए ने खिलाड़ियों पर छोड़ा आईपीएल में खेलन

Last Updated 15 Jan 2010 01:50:47 PM IST


मेलबर्न। शिव सेना द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मद्देनजर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को महाराष्ट्र में नहीं खेलने देने की धमकी के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल में होने वाले आईपीएल के तीसरे संस्करण में खेलने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। एक समाचार पत्र के मुताबिक शिव सेना से मिली धमकी के बाद सीए ने आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) और विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ के साथ सुरक्षा हालात को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में तीनों पक्षों ने कहा कि आईपीएल में खेलने या नहीं खेलने का फैसला खिलाड़ियों को ही करना है। स्मिथ हालांकि इस मामले में काफी हद तक सीए की मध्यस्ता के पक्ष में दिखे। सीए के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि हमने आईपीएल-3 में खेलने का फैसला खिलाड़ियों के पर छोड़ दिया है। इसे लेकर उन्हें ही फैसला करना है। हम इस मामले पर नजर रखेंगे लेकिन खिलाड़ियों पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाएंगे। भारत में हालात तेजी से बदलते रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि इस संबंध में सीए को ही फैसला करना चाहिए। शिव सेना ने इससे पहले भी कई देशों और खासकर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में नहीं खेलने देने की धमकी दी है। महाराष्ट्र जैसे राज्य में, जहां कई प्रमुख मैदान हैं शिव सेना की अच्छी पैठ है। ऐसे में इस धमकी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वैसे इस मामले में खिलाड़ियों का फैसला भी मायने रखता है। आस्ट्रेलिया में पढ़ाई और रोजगार करने वाले भारतीय नागरिकों पर लगातार हो रहे कथित नस्लीय हमलों के मद्देनजर शिव सेना ने भारत में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रवेश का विरोध किया है। उसने कहा है कि वह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को महाराष्ट्र में नहीं खेलने देगी। पिछले वर्ष नवंबर में भारत के साथ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी शिव सैनिकों ने चंडीगढ़ के करीब मोहाली में स्थित पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए भारत-आस्ट्रेलिया मैच में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसका यह प्रयास नाकाम कर दिया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment