South Korea में पहली बार ‘Giant Panda’ ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Last Updated 12 Jul 2023 11:22:46 AM IST

दक्षिण कोरिया (South Korea) के एक थीम पार्क (Theme Park) में पांडा की एक दुर्लभ प्रजाति ‘जाइंट पांडा’ (Giant Panda) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।


दक्षिण कोरिया में पहली बार ‘जाइंट पांडा’ ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

पार्क के संचालक ‘सैमसंग सी एंड टी रिजॉर्ट ग्रुप’ के निदेशक ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि ‘ऐ बाओ’ (पांडा) ने गत शुक्रवार को सियोल के पास एवरलैंड थीम पार्क में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह पहली बार है कि जब दक्षिण कोरिया में किसी पांडा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। पांडा और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ हैं।

दशकों से जंगल में संरक्षण के प्रयासों और अध्ययन के जरिए ‘जाइंट पांडा’ प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने की कोशिश की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप इन पांडा की आबादी एक हजार से बढ़कर 1,800 से अधिक हो गई है।

जंगल में रहने वाले ‘जाइंट पांडा’ करीब 15 वर्ष तक जीवित रह पाते हैं, लेकिन कैद में रखे गए पांडा 38 वर्ष तक जीवित रहे हैं।

‘ऐ बाओ’ (Ai Bao) और उसके नर साथी ‘ले बाओ’ (Le Bao) दोनों एक ही प्रजाति के हैं। इन्हें 2016 में चीन से यहां लाया गया। ‘ऐ बाओ’ ने 2020 में शावक ‘फू बाओ’ (मादा) को जन्म दिया था।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment