लेह में है सबसे कम वोटरों वाला और देश का सबसे ऊंचा बूथ

Last Updated 08 Apr 2019 02:49:20 PM IST

देश में हो रहे आम चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर के लेह में एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां सबसे कम मतदाता हैं और वहीं दूसरी तरफ सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र भी इसी इलाके में है।


प्रतिकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 11,316 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।     

लेह जिला निर्वाचन अधिकारी अन्वी लवासा ने बताया कि लद्दाख संसदीय क्षेत्र के लेह विधानसभा में गाइक गांव में एक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सबसे कम केवल 12 मतदाता हैं उन्होंने बताया, ‘‘गाइक मतदान केंद्र (संख्या 38) में केवल 12 मतदाता हैं। इनमें पांच पुरुष और सात महिला हैं।’’      

उन्होंने बताया कि इसी तरह इस जिले में सबसे ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र भी है । यह समुद्र स्तर से 14,890 फुट ऊंचाई पर स्थित है। यह मतदान केंद्र अनले पो में है। अधिकारी ने बताया कि यह दोनो मतदान केंद्र लेह विधानसभा क्षेत्र में हैं । इस क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 294 है।     

जम्मू-कश्मीर में छह संसदीय सीट है। यहां 78,42,979 मतदाताओं के लिए 11,316 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

भाषा
लेह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment