42 किमी साड़ी पहन कर दौड़ी महिला

Last Updated 31 Aug 2017 11:59:32 AM IST

जमाना बदलने की फिराक में कई लोग कुछ भी कर जाते हैं, साथ ही वह अपने दमदार जज्बे से लोगों के लिए एक अलग मिसाल भी खड़ा कर जाते हैं.


42 किमी. साड़ी पहन कर दौड़ी महिला

ऐसी ही एक महिला ने साड़ी को खास पहचान दिलाने के लिए दौड़ लगाई. हैदराबाद की इस महिला ने मैराथन में 42 किमी. साड़ी पहन कर दौड़ लगाई.

महिला का नाम जयंती संपत कुमार है. दरअसल जयंती संपत हैंडलूम साड़ी को बढ़ावा देने के लिए साड़ी पहन कर ही मैराथन में दौड़ी थी, ताकि वो ये बात साबित कर सके कि साड़ी में काम करना या पहनना असहजता नहीं है.

हैदराबाद में आयोजित दूसरे मैराथन में करीब 20 से 21 हजार लोगों ने भाग लिया था जिसमें ये लोग अपने-अपने पहनावे को बढ़ावा देने के लिए यह काम कर रहे थे.

जयंती ने बताया मैं साड़ी पहनकर इसलिए भागी क्योंकि मैं इस पहनावे को बढ़ावा देना चाहती हूं साथ ही बताया कि मैं साइकिल चालक हूं लोगों को भी चलानी चाहिए इससे प्रदूषण नहीं होता.



प्लास्टिक से भी प्रदूषण होता है, हो सकता है अगली बार मैं प्लास्टिक के रैपर से बनी साड़ी पहन के भागूं.

जयंती इस दौड़ में अकेले नहीं थी बल्कि उनके साथ एक 27 साल का युवक उदय भास्कर दंडमुडी भी था जो जयंती संपत कुमार के साथ धोती और कुर्ते में भागा था.

जयंती उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं जो साड़ी नहीं पहनती हैं क्योंकि वो साड़ी में बहुत ही असहज महसूस करती हैं

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment