चीन में मिला 8 किलो का विशालकाय मशरूम

Last Updated 06 Sep 2017 01:07:09 PM IST

चीन के यून्नान प्रांत में विशालकाय मशरूम मिला है, जो करीब आठ किलोग्राम वजन का है.


8 किलो का विशालकाय मशरूम

यह 1.8 मीटर के क्षेत्र में फैला है, चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह मशरूम युन्नान प्रांत के पुअर सन रीवर नेशनल पार्क में मिला, जानकारों का कहना है कि यह मशरूम खाने लायक नहीं है, विशेषज्ञों के अनुसार ये पार्क उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र के संक्रमण क्षेत्र में है और यहां इस तरह के कई सारे पौधे हैं.

मशरूम को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्क से संबंधित अधिकारियों ने भी माना कि उन्होंने इससे पहले इतना बड़ा मशरूम नहीं देखा था, सबसे पहले इस मशरूम को देखने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने जब इस मशरूम को देखा तो इसका आधा हिस्सा पत्तों से घिरा था, इसका रंग भूरा था और ये कई परतों में था। इस पार्क में कई अगल-अलग तरह के और भी पौधे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment