सांसद मां ने संसद में बेटी को कराया स्तनपान, बना इतिहास

Last Updated 11 May 2017 10:41:02 AM IST

दो महीने की बच्ची ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया. वह संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी है.


सांसद मां ने संसद में बेटी को कराया स्तनपान

इस बच्ची का नाम आलिया जॉय है. हाल में क्वींसलैंड सीनेटर लारिसा वाटर्स ने इस बच्ची को जन्म दिया था. वाटर्स ऑस्ट्रेलियाई ग्रीन पार्टी की सह-उपाध्यक्ष हैं.

मंगलवार को वह संसद में मैटर्निटी लीव के बाद लौटी थीं. संसद में कार्यवाही के दौरान जब आलिया को भूख लगी तो वाटर्स ने उन्हें स्तनपान कराया. इसे लेकर वाटर्स ने ट्वीट किया, मुझे इस बात का गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी. हमें संसद में और महिलाओं की जरूरत है.



ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पिछले साल ही महिला सांसदों को चेंबर में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी. इससे पहले चेंबर में बच्चों को लाने पर पाबंदी थी.

स्तनपान कराने वाली माताओं को एक प्रॉक्सी वोट दिया गया था. इस नियम को बदलवाने में वाटर्स ने प्रभावी भूमिका अदा की थी. उन्होंने नवम्बर में कहा था, अगर हम संसद में और युवा महिलाएं चाहते हैं तो हमें नियम और उदार बनाने चाहिए जिससे हाल में बच्चों को जन्म देने वाली मां और पिता संसद और बच्चों की परवरिश की भूमिका में संतुलन ला सकें.

 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment