पाकिस्तान में जन्मे बच्चे का दिल सीने से बाहर

Last Updated 15 Mar 2017 03:08:50 PM IST

पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ, जिसका दिल उसके सीने से बाहर है.


फाइल फोटो

पाकिस्तान के जीओ न्यूज के अनुसार, बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ. उसे लाहौर बाल परिसर में लाया गया, क्योंकि मुल्तान में कोई सुविधा नहीं थी.

चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे का दिल ठीक से काम कर रहा है, लेकिन दिल को शरीर के अंदर रखने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है और यदि सबकुछ अच्छे से हो जाए तो वह स्वस्थ जीवन जी सकेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, इस विकार को एक्टोपिया कॉर्डिस कहा जाता है, जहां दिल आंशिक या पूरी तरह से सीने के बाहर होता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment