दो महीने बाद निकाला गया महिला की श्वासनली में अटका चीकू का बीज

Last Updated 16 Feb 2017 07:08:29 PM IST

गुजरात के राजकोट जिले में 50 वर्षीय महिला की श्वासनली में पिछले दो महीने से अटका चीकू का बीज ऑपरेशन करके निकाला गया.


(फाइल फोटो)

शहर के ईएनटी सर्जन हिमांशु ठक्कर का कहना है कि जिले के वांकानेर निवासी शांताबेन खांडेका को पिछले दो महीने से खांसी आ रही थी. डॉक्टर ठक्कर ने कहा, ‘उनका स्वास्थ्य दिनों-दिन बिगड़ता जा रहा था, और डॉक्टरों को समझ नहीं आ रहा था.’
   
उन्होंने कहा, ‘सीटी-स्कैन में दिखा कि उनकी श्वासनली में कुछ अटका हुआ है जिसके कारण बायें फेफड़े में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.’


  
डॉक्टर ने कहा, ‘हमने ब्रॉंकोस्कोपी कर बिना किसी परेशानी के करीब दो सेंटीमीटर लंबा चीकू का बीज निकाल दिया.’ उनका ऑपरेशन पिछले सप्ताह किया गया.
   
उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं था क्योंकि मरीज की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी और पिछले दो महीने से उनकी श्वासनली में कुछ अटका हुआ था, उसे जल्दी निकालना जरूरी था, वरना उनका स्वास्थ्य और बिगड़ जाता.’

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment