OMG! इंसान के घर पैदा हुआ एलियन

Last Updated 27 Jan 2017 03:22:19 PM IST

पटना के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया जिसे देख मां खुद डर गई.


इंसान के घर पैदा हुआ एलियन

बिहार की राजधानी पटना में एक नवजात बच्चे के जन्म का मामला लोगों के बीच कौतूलह का विषय बना रहा, यहां पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया.

 जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया, एलियन जैसे बच्चे को जन्म देने वाली महिला पालीगंज के आजिम नगर कॉलनी की रहने वाली है.
 
बच्चे का रंग जहां हरा था, वहीं उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई थी, स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला, तो वे भी बच्चे को देखने के लिए जुटने लगे.
 
बताया जा रहा है कि बच्‍चे के शारीरिक अंग जैसे आंख, नाक, कान और हाथ पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाए थे, इतना ही नहीं उसे देखकर बच्चे की मां डर गई, हालांकि इसके बाद उसने कुछ देर के लिए उसे अपनी गोद में रखा.
 
एक हिन्दी अखबार के मुताबिक, महिला की डिलिवरी कराने वाली महिला डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है कि मां-बाप के जीन में हुए म्यूटेशन के कारण बच्चे का ऐसा रूप हुआ हो, बच्चे के शरीर के ऊपर किराटिम लेयर होता है, जिससे बच्चे की त्वचा ऑक्सीजन नहीं ले पाती है. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment