शिवसेना पार्टी पांचों राज्यों में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

Last Updated 02 Feb 2017 09:37:41 PM IST

शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पांच राज्यों में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.


शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

यह बात शिवसेना के प्रदेश प्रभारी गोपाल शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि ठाकरे ने निर्णय लिया है कि शिवसेना किसी राजनीतिक दल से गठबंधन न करके पांच राज्यों में अकेली विधानसभा चुनाव लड़े.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि शिवसेना ठाकरे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोआ, उत्तराखंड आदि राज्यों में चुनाव प्रचार किया जाएगा.



उन्होंने बताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक दल के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री आनंद जीते, शिवसेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, पार्टी के सांसद चंद्रकांत कैरे, संजय राउत, अनिल देसाई, दलीप पणिकर चिटणीस आदि होंगे.

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आज शिवसेना हरियाणा के पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हरियाणा के शिवसैनिक भी पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment