भाजपा में शामिल हुए शिवसेना के पाषर्द भाई-भतीजावाद का आरोप
बृहन्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना के दो पाषर्द गुरूवार को भाजपा में शामिल हो गए. शहर निकाय के लिए मतदान 21 फरवरी को होना है.
![]() मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (फाइल फोटो) |
दादर स्थित पार्टी कार्यालय पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार की उपस्थिति में दोनों नाना अम्बोले और पी. पांचाल भाजपा में शामिल हुए.
लालबाग-पाल्रे इलाके से दो बार पाषर्द रहे अम्बोले ने कहा कि शिवसेना के स्थानीय विधायक ने उनका राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी दी थी, इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है.
उन्होंने कहा, ‘अब मैं लालबाग-पाल्रे इलाके के मतदाताओं के बीच अपनी लोकप्रियता उन्हें दिखाऊंगा. मैंने सिर्फ अपनी पत्नी के लिए पार्टी से बीएमसी चुनाव की टिकट मांगी थी.’
शिवाजीनगर-मानखुर्द से शिवसेना पाषर्द पांचाल ने कहा कि वह पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे थे, लेकिन क्षेत्र से पार्टी सांसद ने जब ‘चुनावी टिकट देने में पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्थान पर, अपने परिजनों को चुना तो उन्हें निराशा हुई.’
शिवसेना के पूर्व पाषर्द प्रभाकर शिंदे भी भाजपा में शामिल हुए.
| Tweet![]() |