भाजपा प्रभारियों की सूची जारी,मोदी करीबियों के पौं बारह

Last Updated 20 May 2013 10:23:45 AM IST

उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रभार नरेन्द्र मोदी के चहेते अमित शाह को दिया गया है.


यूपी भाजपा के प्रभारी बने अमित शाह

अनंत कुमार को मध्य प्रदेश, शांता कुमार को पंजाब और कप्तान सिंह को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. वरुण गांधी को पश्चिम बंगाल का प्रभार मिला है.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राज्यों के प्रभारी और प्रकोष्ठ के संयोजकों के नामों की घोषणा की.

बंडारू दत्तात्रेय को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

विधानसभा चुनाव तक किरीट सोमैया और भूपेन्द्र यादव को अध्यक्ष के साथ जोड़ा गया है.

उत्तर प्रदेश का प्रभार अमित शाह को देने के साथ ही त्रिवेंद रावत, रामेश्वर चौरसिया, सत्येन्द्र कुशवाहा को उनका सह प्रभारी बनाया गया है.

मध्य प्रदेश में बदलाव नहीं हुआ और पहले की तरह अनंत कुमार ही कामकाज देखेंगे. गुजरात में पहले बलवीर पुंज के पास प्रभार था लेकिन उनको हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है और गुजरात में ओपी माथुर को रखा गया है.

राजस्थान में बदलाव नहीं हुआ.

वहां कप्तान सिंह के पास ही कमान रहेगी.

कर्नाटक में हार की ठीकरा धमेन्द्र प्रधान के सिर फूटा है. उन्हें हटाकर बिहार भेजा गया है.

कर्नाटक में थावर चंद गहलौत को प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में शांता कुमार को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ श्याम जाजू को सह प्रभारी रखा गया है.

चंडीगढ़ में सरोज पांडे की जगह आरती मेहरा ने ली है. उत्तराखंड में राधा मोहन सिंह, झारखंड में रमापति राम त्रिपाठी और हरियाणा में जगदीश मुखी को प्रभारी बनाया गया है.

उड़ीसा में संतोष गंगवार की जगह चंदन मित्रा को प्रभार दिया गया है.

उनके साथ सह प्रभारी अरुण सिंह को बनाया गया है.

गोवा में स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र में राजीव प्रताप रूड़ी, आंध्र प्रदेश में प्रभात झा, तमिलनाडु में मुरली धर राव और केरल में बंडारू दत्तात्रेय को जिम्मेदारी दी गयी है.

पंडिचेरी में लक्ष्मन, लक्षदीप में पी कृष्णदास, अंडमान में गनेशन, पश्चिम बंगाल में वरुण गांधी, असम में एसएस अहलूवालिया,मेघालय में किरण रिज्जू, नगालैंड में तपिर गांव, अरुणाचल प्रदेश में विजोय चक्रवर्ती, मिजोरम में नलिन कोहली,जम्मू में अविनाश राय खन्ना को रखा गया है.

संगठन में 40 सेल बने

भाजपा संगठन में 40 सेल बनाये गये हैं जिनमें चुनाव का काम आर रामाकृष्णन, प्रशिक्षण आलेक कुमार,आईटी आलोक कुमार,पंचायत राज मोहन सिंह, नगर विकास विजेन्द्र गुप्ता, संस्कृति मिथिलेश त्रिपाठी, सहकारिता संतोष गंगवार, भंवर सिंह शेखावत, औद्योगिक क्षेत्र नीरज तायल, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज रजनीश गोयनका, ट्रेडर्स श्यामविहारी मिश्रा, इन्वेस्टर के लिये अतुल गर्ग, खेल में मोहंदर लाल, अशेक अग्रवाल, पूर्व सेनाकर्मियों के लिए बीडी मिश्रा को बनाया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment