Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: मोदी बोले, फिर हुई भारत की जीत

Last Updated 23 May 2019 08:07:57 AM IST

Lok Sabha Election Results 2019 - लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को हो रही वोटों की गिनती में अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार बीजेपी करीब 300 सीटों के साथ फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है।

  • 16:01 : वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी और शाह को दी बधाई, कहा- चुनाव में बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्र भाई मोदी को बधाई देता हूं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का संदेश हर वोटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
  • 15:50 : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, ट्वीट कर कहा- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको हार्दिक बधाई, आपने कर दिखाया।
  • 15:09 : प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और गंगा पूजा भी करेंगे
  • 15:04 : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने, भूटान के राजा ने मोदी को बधाई दी।
  • 15:03 : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी।
  • 15:00 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
  • 14:45 : उन्होंने कहा, आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।
  • 14:45 : शाह ने ट्वीट कर कहा, यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है।
  • 14:45 : अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी जीत की बधाई
  • 14:04 : मुंबई उत्तरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ईसी में ईवीएम को बदले जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
  • 13:57 : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की
  • 13:47 : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वह भारत और इजरायल के बीच रिश्तों को ऐसे ही मजबूत बनाते रहेंगे।
  • 13:38 : यूपी के उन्नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज की जीत
  • 13:37 : ममता बनर्जी बोलीं, अभी वीवीपैट से मिलान बाकी है। जीतने वालों को बधाई लेकिन हारने वाले हारे नहीं हैं।
  • 13:34 : नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने मोदी-शाह को दी जीत की बधाई
  • 13:26 : भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने 63 घंटे का मौन व्रत तोड़ा, कहा भोपाल सीट पर बढ़त से बेहद खुश हूं
  • 13:07 : यूपी के मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनि आगे चल रही हैं
  • 13:06 : वसुंधरा राजे ने भाजपा की जीत और पार्टी को नयी उंचाईयों पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षों में किये गये काम और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को दिया। उन्होंने इसके लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
  • 13:02 : श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जबरदस्त जीत के लिए दी बधाई, कहा- दोनों देशों की तरक्की के लिए मिलकर करेंगे काम।
  • 12:59 : रुझानों में बीजेपी को अकेले बहुमत, एनडीए 345 सीटों पर आगे
  • 12:58 : देश भर में भाजपा कार्यालयों के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है
  • 12:37 : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्यपाल से मिलेंगे, दे सकते हैं इस्तीफा
  • 12:26 : उन्होंने कहा कि बेगूसराय का यह परिणाम ऊपर महादेव, नीचे मोदी और बेगूसराय की जनता की जीत है।
  • 12:26 : गिरिराज सिंह ने कहा कि वंशवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया।
  • 12:24 : बीजेपी ने राजस्थान की भीलवाड़ा संसदीय सीट से जीत दर्ज की
  • 12:16 : यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी फिर आगे हो गई हैं
  • 11:52 : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी- भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।
  • 11:50 : मध्य प्रदेश: गुना से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया 42000 वोटों से पीछे चल रहे हैं
  • 11:43 : शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर जाएंगे, कल होगी कैबिनेट की बैठक
  • 11:42 : एनएसए अजित डोभाल ने कहा, ये निजी स्वार्थ पर राष्ट्रवाद की जीत है
  • 11:41 : हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी आगे, जम्मू कश्मीर की 6 में से 3 सीटों पर बीजेपी आगे
  • 11:39 : रुझानों में मध्य प्रदेश में 29 में से कांग्रेस महज 1 सीट पर आगे
  • 11:27 : रुझानों में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
  • 11:21 : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी
  • 11:06 : अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी, राहुल गांधी से 6000 वोटों से आगे चल रही हैं।
  • 11:04 : राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है
  • 11:03 : राजस्थान: श्रीगंगानगर से बीजेपी के निहालचंद आगे चल रहे हैं
  • 11:01 : बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर आगे, कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं
  • 11:00 : ओडिशा के पुरी से बीजेपी के संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं
  • 10:58 : पश्चिम बंगाल में टीएमसी 25, बीजेपी 15 और 2 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है
  • 10:57 : यूपी के मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनि आगे चल रही हैं
  • 10:56 : यूपी के गाजीपुर से बीजेपी के मनोज सिन्हा पीछे, रामपुर से सपा के आजम खान आगे चल रहे हैं
  • 10:54 : महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी 37 पर आगे चल रही है
  • 10:44 : रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे, वायनाड से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। अमेठी से राहुल पीछे चल रहे हैं
  • 10:37 : यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी पीछे चल रही हैं
  • 10:35 : रुझानों में बीजेपी को बहुमत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 40 हजार का आंकड़ा
  • 10:32 : रुझानों में बीजेपी ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, बीजेपी 285 और एनडीए 337 सीटों पर आगे
  • 10:31 : एलजेपी के चिराग पासवान बोले, मोदी जी के नाम से फिर मिला बहुमत
  • 10:30 : बिहार में रुझानों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ
  • 10:24 : अमेठी में स्मृति ईरानी 1000 वोटों से राहुल गांधी से आगे
  • 10:19 : बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं
  • 10:15 : गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह 1,15,000 वोटों से आगे
  • 10:14 : रुझानों में बीजेपी अकेले 277 सीटों पर आगे, एनडीए को 327 सीटों पर बढ़त
  • 10:12 : बंगाल में ममता को टक्कर दे रही बीजेपी, टीएमसी 21 सीटों पर जबकि बीजेपी 17 सीटों पर आगे
  • 10:11 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे
  • 10:08 : बिहार: गया से जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं, यूपी के उन्नाव से साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं
  • 10:05 : यूपी: रामपुर से जया प्रदा आगे चल रही हैं, सपा के आजम खान पीछे चल रहे हैं
  • 10:01 : अमेठी में राहुल गांधी ने बढ़त बनाई, 1700 वोट से आगे
  • 10:00 : साउथ दिल्ली से बीजेपी से रमेश बिधूड़ी आगे, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी आगे
  • 9:53 : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंसराज हंस आगे और ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं
  • 9:47 : यूपी: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं
  • 9:45 : पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में एनडीए को बढ़त, रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 300 पार
  • 9:44 : हिमाचल: हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं
  • 9:42 : केरल: तिरुअनन्तपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर आगे चल रहे हैं
  • 9:39 : कर्नाटक: बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या आगे, कलबुर्गी से कांग्रेस उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीछे चल रहे हैं
  • 9:38 : उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर BJP उम्मीदवार आगे, दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे
  • 9:32 : यूपी के कन्नौज से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं
  • 9:28 : यूपी के आजमगढ़ से सपा के अखिलेश यादव को बढ़त, बरेली से बीजेपी के संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं
  • 9:25 : यूपी के गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन आगे, हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं
  • 9:24 : रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत, 287 सीटों पर बढ़त बना ली है
  • 9:22 : मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर पीछे चल रही हैं, आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी पीछे चल रहे हैं
  • 9:21 : यूपी के लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आगे चल रहे हैं
  • 9:20 : नागपुर से बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं, भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा आगे चल रही हैं
  • 9:18 : दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है
  • 9:16 : पीलीभीत से बीजेपी के वरुण गांधी चल रहे हैं, इलाहाबाद से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे चल रही हैं
  • 9:15 : मुजफ्फरनगर से आरएलडी के अजित सिंह पीछे चल रहे, तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर पीछे चल रहे हैं
  • 9:12 : रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे, कांग्रेस के अशोक चव्हाण नांदेड़ से पीछे चल रहे हैं
  • 8:57 : यूपी: अमेठी में स्मृति ईरानी 2000 वोट से आगे चल रही हैं। केरल के वायनाड से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
  • 8:56 : यूपी: मैनपुरी से सपा के मुलायम सिंह आगे चल रहे हैं, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर पीछे चल रहे हैं
  • 8:55 : पश्चिम बंगाल: आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे
  • 8:53 : बिहार के सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं, सुलतानपुर से मेनका गांधी आगे चल रही हैं
  • 8:51 : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगे चल रहे हैं, हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे चल रहे हैं
  • 8:50 : गुुना से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं, गुरुदासपुर से बीजेपी के सनी देओल आगे चल रहे हैं
  • 8:49 : बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं
  • 8:48 : उत्तर प्रदेश में महागठबंधन (एसपी-बीएसपी-आरएलडी) 7 सीटों पर आगे हैं
  • 8:43 : गौतम बुद्धनगर से महेश शर्मा आगे चल रहे हैं
  • 8:42 : अमेठी में स्मृति ईरानी आगे और राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं
  • 8:32 : रुझानों में एनडीए ने शतक लगाया, 100 सीटों पर आगे। वहीं यूपीए 52 सीटों पर आगे
  • 8:28 : पंजाब में कांग्रेस 4 पर जबकि बीजेपी 1 सीट पर आगे
  • 8:25 : कांग्रेस शासित राज्यों में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। राजस्थान में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है
  • 8:24 : यूपीए सिर्फ 6 सीटों पर आगे जबकि 2 सीटों पर अन्य आगे
  • 8:23 : शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त, एनडीए 22 सीटों पर आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election Results 2019 - अपराह्न तीन बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, BJP अकेले देश भर में 300 सीटों और एनडीए 344 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस अकेले 50 सीटों पर और यूपीए 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।   

अन्य दलों की बात करें तो आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद अच्छा दिख रहा है। पार्टी ने राज्य की सभी 24 सीटों पर बढ़त बना रखी है।    

तमिलनाडु में द्रमुक 23 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।    

महाराष्ट्र में शिवसेना को 18 सीटों पर जबकि बिहार में जेडी(यू) को 15 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।     

एलजेपी छह, एनसीपी छह और शिअद दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।    

प्रमुख नेताओं में सबसे चौंकाने वाला रुझान उत्तर प्रदेश की अमेठी से आ रहा है जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता स्मृति ईरानी से 14,076 वोटों से पीछे चल रहे हैं।    

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा नेता शालिनी यादव से 3,25,023 वोटों से आगे चल रहे हैं।    

लखनऊ से केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से आगे चल रहे हैं।

मतगणना से जुड़ी पल-पल की जानकारी यहां देखें...

समयलाइव डेस्क/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment