अभी तीन चरण के ही चुनाव हुए और पकड़ी जा चुकी दोगुनी राशि

Last Updated 26 Apr 2019 06:06:56 AM IST

शायद इस बार चुनाव आयोग की नजर कुछ ज्यादा ही पैनी है। यही कारण है कि अभी तक बस तीन चरणों के चुनाव हुए हैं लेकिन नकदी 742 करोड़ रुपए से ज्यादा पकड़ी जा चुकी है।


अभी तीन चरण के ही चुनाव हुए और पकड़ी जा चुकी दोगुनी राशि (सांकेतिक फोटो)

आचार संहिता लागू होने के बाद नकदी पकड़े जाने का रिकार्ड टूट गया है। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान करीब तीन सौ करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए थे। अभी चार चरणों का चुनाव बाकी है और बीते लोकसभा चुनाव से दोगुनी नकदी जब्त की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद से नकदी प्रचलन में कमी लाने के लिए ढेर सारे उपाय किए गए हैं लेकिन इसका असर दिख नहीं रहा है। चुनाव में नकदी धन का उपयोग करने की कोशिश लगातार हो रही है लेकिन चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों और निगरानी तंत्र की वजह से पकड़ी जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ दस मार्च को आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके साथ ही चुनावी गतिविधियां शुरू हो गई। तीन चरणों का मतदान भी हो गया है। इस बार चुनाव आयोग की पैनी नजर के कारण 24 अप्रैल तक 742.28 करोड़ रुपए की नकदी पकड़ी गई है। इसी तरह से 12,37,251 लीटर शराब पकड़ी गई है। नकदी, शराब, सोना-चांदी, मादक पदार्थ और बहुमूल्य वस्तुएं आदि मिलाकर अभी तक 3152.54 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है।

विनोद श्रीवास्तव/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment