पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं : राहुल

Last Updated 26 Apr 2019 06:15:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना के जरिये न केवल देश के गरीब परिवारों की मदद करेगी बल्कि अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेंगी।


राहुल गांधी (file photo)

उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर नया कारोबार शुरू करने वाले युवकों को  सरकारी विभागों से किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनते ही फटाफट पीएम मोदी द्वारा खोले हर गरीब के खाते में हर महीने छह हजार रुपए की राशि जाना शुरू हो जाएगी। राहुल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) के माध्यम से मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर कुल्हाड़ी से दो बार प्रहार किया।

इस कारण लोगों की क्रय शक्ति घट गई। इसकी सीधा असर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों पर पड़ा। मांग घटने पर फैक्टरी मालिकों ने अपने कामगारों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। यहीं कारण है कि देश में बेरोजागारी दर 45 साल में सबसे अधिक हो गई। उन्होंने मध्यम वर्ग के लोगों को भरोसा दिलाया कि न्याय योजना के लिए उन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही उन्होंने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण देने और केंद्र की सरकारी नौकरियों में भी 33 प्रतिशत का आरक्षण देने का वादा किया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
अजमेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment