Atishi's Press Conference: आतिशी का दावा- मुझे, सौरभ, दुर्गेश और राघव को गिरफ्तार कर सकती है ED

Last Updated 02 Apr 2024 01:03:01 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले हमारे बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया। अब आने वाले दो महीने में आप पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करें।


Atishi's Press Conference:

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी से जोड़ना चाहती है और इसके लिए वो पूरी ताकत लगा रही है। 

पार्टी से जोड़ने के लिए उनके और उनके कई नेताओं के पास ऑफर भिजवाए जा रहे हैं जिसमें राघव चड्डा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक का नाम भी शामिल है।

आतिशी मार्लेना ने कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि 'मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया जा रहा है। मुझे ये कहा गया कि या तो मैं बीजेपी जॉइन कर लूं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं, और अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले एक महीने में मुझे अरेस्ट कर लिया जाएगा। दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय उनके और उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापे मारेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की एकता और ताकत को बाधित करना है।

आतिशी ने कहा कि अगर हम बीजेपी जॉइन नहीं करते हैं तो राघव चड्डा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और मुझे लोकसभा चुनाव से पहले जेल में डाल दिया जाएगा। बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल, सिसौदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन के जेल में होने के बावजूद AAP पार्टी मजबूत है। अब वह अगली कतार के नेतृत्व को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में आतिशी का भी नाम सामने आया है। सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।

वैल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी इन आरोपो पर क्या सफाई देती है।     

_SHOW_MID_AD__

समय डिजिटल लाइव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment