बजट सत्र LIVE: आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश

Last Updated 31 Jan 2017 10:43:46 AM IST

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.

  • 13:48 : लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
  • 13:22 : वित्त वर्ष 2016-17 में उद्योग क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 5.2 प्रतिशत पर आने का अनुमान. पिछले वित्त वर्ष में यह 7.4 प्रतिशत थी : आर्थिक सर्वेक्षण
  • 13:14 : वस्तु एवं सेवा कर से राजकोषीय लाभ मिलने में लगेगा समय
  • 13:13 : आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, कच्चे तेल के घटे दाम से अप्रत्याशित राजकोषीय लाभ की उम्मीद
  • 13:12 : चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रहेगी. 2015-16 में यह 1.2 प्रतिशत रही थी: आर्थिक सर्वेक्षण
  • 13:12 : 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि घटकर 6.5 प्रतिशत पर आएगी. पिछले वित्त वर्ष में यह 7.6 प्रतिशत रही थी: आर्थिक सर्वेक्षण
  • 13:11 : आर्थिक सर्वेक्षण में 2017-18 की वृद्धि दर 6.75 से 7.5 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान
  • 13:08 : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में रखा.
  • 12:46 : वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश करेंगे आर्थिक सर्वे
  • 12:09 : मेरी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सबका साथ, सबका विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है: राष्ट्रपति
  • 12:05 : जम्मू-कश्मीर प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है और इसे सीमा पार से सहयोग मिलता है: राष्ट्रपति
  • 12:00 : भारत, आतंकवाद की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है. यह वैश्विक समुदाय के लिए खतरा है. सरकार, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है: राष्ट्रपति
  • 11:59 : मेरी सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने पर रचनात्मक बहस का स्वागत करती है: राष्ट्रपति
  • 11:53 : डिजिटल लेने को बढ़ावा देने का काम सरकार ने किया: राष्ट्रपति
  • 11:53 : हमारे सुरक्षा बलों ने आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए बार-बार की जाने वाली घुसपैठों का मुंहतोड़ जवाब दिया: राष्ट्रपति
  • 11:51 : चार दशक से चली आ रही ओआरओपी की मांग को पूरा कर दिया गया: प्रणव मुखर्जी
  • 11:49 : काला धन, भ्रष्टाचार, नकली मुद्रा और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए, सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का निर्णय लिया: प्रणव मुखर्जी
  • 11:47 : इस साल के अंत तक पूर्वोत्तर की सभी छोटी रेल लाइनों को बड़ी लाइनों में बदल दिया जाएगा. अरुणाचल-मेघालय रेल लाइन से जुड़ेंगे: राष्ट्रपति
  • 11:44 : मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से 26 हफ्ते किया गया. इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जा रहे हैं: राष्ट्रपति
  • 11:35 : 7वें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारियों को फायदा: राष्ट्रपति
  • 11:29 : सरकार 'हर हाथ को हुनर' योजना के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्किल डिवेलपमेंट के प्रोग्राम चला रही है: राष्ट्रपति
  • 11:28 : सरकार ने दिव्यांगों को बराबरी का मौका दिया. 6 लाख दिव्यांगों को सरकारी नौकरी. दिव्यांगों का आरक्षण 3 फीसद से बढ़ाकर 4 फीसद किया गया: राष्ट्रपति
  • 11:26 : सरकार ने 'नारी शक्ति' को हमारी विकास यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा बनाया है, वे समान अवसर की हकदार हैं. पहली बार 3 लड़ाकू महिला पायलट बनीं. सेना में भी महिलाओं को बराबर मौका मिला: प्रणव मुखर्जी
  • 11:22 : खरीफ की पैदावार में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं. पीएम फसल बीमा से किसानों को लाभ पहुंचा: राष्ट्रपति
  • 11:16 : गरीबों के लिए पीएम आवास योजना चलाई. 13 करोड़ गरीब सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े: प्रणव मुखर्जी
  • 11:14 : ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर किया गया है. उज्जवला योजना के तहत 1.5 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए हैं: राष्ट्रपति
  • 11:13 : सरकार ने महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का काम किया है: प्रणव मुखर्जी
  • 11:13 : सभी सरकारी नीतियों के मूल में गरीब, पीड़ित, दलित, वंचित, की भलाई रही है. हर गरीब बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ गया है: प्रणव मुखर्जी
  • 11:11 : मेरी सरकार का स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बन गया. 26 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए. 2.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी छोड़ दी: राष्ट्रपति
  • 11:09 : यह बजट साइकल का ऐतिहासिक सत्र है. इस साल रेल और आम बजट पहली बार एक साथ पेश किया जा रहा है: प्रणव मुखर्जी
  • 11:08 : सरकार का पहला लक्ष्य है 'सबका साथ-सबका विकास': राष्ट्रपति
  • 11:06 : राष्ट्रगान के साथ संसद का बजट सत्र शुरू. राष्ट्रपति संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं

(फाइल फोटो)

आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश किए जाने से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार शांतिपूर्ण बजट सत्र होने की उम्मीद जताई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट पर सभी दलों से बातचीत हुई है और सभी दल साथ बहस करने पर सहमत है. ऐसे में सभी विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस बार सदन में एक महीने पहले बजट पेश करने की परंपरा शुरू होने जा रही है. साथ ही आम बजट के साथ रेलवे बजट भी पेश किया जाएगी. इस मुद्दे पर भी वह बातचीत को तैयार हैं.

आम बजट से पहले वित्त मंत्री ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.

आगे पढ़िए बजट सत्र के लाइव अपडेट...

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment