इस बार महिलाओं के जिम्मे है बजट बनाने का काम, पूरे बजट में 52 फिसदी हिस्से की जिम्मेदारी

Last Updated 31 Jan 2017 09:36:47 AM IST

इस साल बजट बनाने की प्रक्रिया में महिला अधिकारियों ने पूर्व के वर्षों से कहीं अधिक योगदान दिया है.


महिलाओं के जिम्मे है बजट बनाने का काम (फाइल फोटो)

बजट बनाने की प्रक्रिया में जुटे वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों में 41 प्रतिशत महिलाएं रही हैं. ये महिला अधिकारी सरकार के कुल बजट संबंधित कार्य के 52 प्रतिशत भाग को देख रही हैं. सूत्रों ने बताया कि विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के 34 वित्तीय सलाहकारों में 14 महिला अधिकारी हैं.

ये महिला अधिकारी सरकार का बजट से संबंधित 52 प्रतिशत कामकाज देख रही हैं. सूत्रों ने कहा कि महत्वपूर्ण मंत्रालयों मसलन वित्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मानव संसाधन विकास, युवा, कौशल विकास तथा खेल के वित्तीय सलाहकारों ने बजट पूर्व प्रक्रिया में भारी योगदान दिया है.



इसके अलावा नागर विमानन, शहरी विकास, रसायन एवं उर्वरक, कोयला एवं खान, डाक, डेइटी, सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान मंत्रालय के अधिकारी बजट प्रक्रि या में शामिल रहे हैं.

विभिन्न मंत्रालयों में इन सलाहकारों का प्रमुख दायित्व बजट पूर्व प्रक्रिया है. 

  • बजट बनाने वाले अफसरों में 41% महिलाएं
  • समूचे बजट के 52% हिस्से की जिम्मेदारी महिलाओं पर
  • 34 वित्तीय सलाहकारों में 14 महिलाएं शामिल

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment