खेल बजट में मामूली इजाफा

Last Updated 29 Feb 2016 03:45:39 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को संसद में पेश 2016-17 के केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए आवंटन में पिछले साल की तुलना में 50 करोड़ 87 लाख रूपये का मामूली इजाफा किया है.


फाइल फोटो

जेटली ने योजना व्यय के तहत 1400 करोड़ रूपये जबकि गैर योजना व्यय के तहत 192 करोड़ रूपये आवंटित करते हुए कुल 1592 करोड़ रूपये खेल मंत्रालय के लिए आवंटित किए। पिछले साल कुल 1541 करोड़ 13 लाख रूपये आवंटित किए गए थे.
     
योजना व्यय में पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ 82 लाख रूपये जबकि गैर योजना व्यय में 40 करोड़ 15 लाख रूपये का इजाफा किया गया है.
     
पूर्वोत्तर के क्षेत्रों के योजना के तहत आवंटन पिछले सल के 150.23 करोड़ रूपये की तुलना में संशोधित करके 144.98 करोड़ रूपये कर दिया गया है.

राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण को 11.91 करोड़ रूपये के इजाफे के साथ इस साल 381.30 करोड़ रूपये दिए गए हैं.
     
खेल संस्थानों को सहायता के लिए 545.90 करोड़ रूपये रखे गए हैं. युवा मामलों और एनएसएस योजना के तहत 215.70 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार भी डोपिंग रोधी गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment