Mallikarjun Kharge और Priyanka आज तेलंगाना में चार रैलियों को करेंगे संबोधित

Last Updated 27 Nov 2023 09:37:02 AM IST

तेलंगाना चुनाव 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दो दिन बचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यहां चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।


पार्टी नेताओं के मुताबिक, खड़गे दोपहर बाद 3.30 बजे मेडक जिले के नरसापुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे भोंगिर में अपनी पहली सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगी, फिर वह दोपहर 1 बजे गडवाल में दूसरी सार्वजनिक सभा के लिए पहुंचेंगी। वह दोपहर 3 बजे दिन की अपनी आखिरी सार्वजनिक सभाा कोडंगल में करेंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment