Telangana Election: खरगे ने Indira Gandhi के शासनकाल की आलोचना करने पर KCR पर किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के शासनकाल की तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar) (केसीआर) द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को पूछा कि जब मध्याह्न भोजन योजना और हरित क्रांति जैसी अग्रणी योजनाएं चलाई गईं तो राव कहां थे।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो) |
खरगे ने नलगोंडा और आलमपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए 'इंदिरम्मा राज्यम' को वापस लाने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर राव की टिप्पणियों को लेकर उन पर करारा प्रहार किया।
'इंदिरम्मा राज्यम' तेलंगाना में इंदिरा गांधी के कल्याणकारी शासन को कहा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति के अलावा हरित क्रांति, 20 सूत्री कार्यक्रम और ऐसे अन्य प्रमुख गरीब समर्थक कार्यक्रम इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ही चलाए गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ये केसीआर इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं। केसीआर ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में गरीबी के बारे में पूछा। जब हरित क्रांति और मध्याह्न भोजन योजना लाई गई तब आप कहां थे और क्या कर रहे थे।’’
| Tweet![]() |