सीमावर्ती क्षेत्रों की ‘डेमोग्राफी’ को बदलने की साजिश : अमित शाह

Last Updated 27 Aug 2025 08:49:34 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन एक ‘सोची समझी साजिश’ के तहत हो रहा है और वे देश और इसकी सीमाओं की सुरक्षा को सीधे प्रभावित करते हैं।


शाह ने सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों से अवैध धार्मिक अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, सीमाओं से 30 किलोमीटर के दायरे में सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए।

उन्होंने समुद्री और स्थलीय सीमाओं पर कई अतिक्रमण को हटाने में ’सराहनीय कार्य’ करने के लिए गुजरात सरकार की प्रशंसा की।

दो दिवसीय ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, वीवीपी तीन प्रमुखंिबदुओं पर आधारित है-सीमावर्ती गांवों से पलायन को रोकना, यह सुनिश्चित करना कि सीमावर्ती गांवों के प्रत्येक नागरिक को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ मिले और वीवीपी के तहत गांवों को सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मजबूत उपकरण के रूप में विकसित करना।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment