अमेरिकियों से 350 करोड़ की साइबर ठगी तीन शातिर गिरफ्तार

Last Updated 26 Aug 2025 09:48:10 AM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई - CBI) ने एक अत्याधुनिक साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो 2023 से अब तक अमेरिकी नागरिकों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है।


सीबीआई ने तीन कथित धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को तकनीकी सहायता (टेक सपोर्ट) कर्मी बताकर अनजान पीड़ितों को निशाना बना रहे थे।

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के साथ नजदीकी समन्वय में किए गए इस सटीक ऑपरेशन के परिणामस्वरूप गिरोह के तीन प्रमुख गुर्गे- जिगर अहमद, यश खुराना और इंद्रजीत सिंह बाली, को गिरफ्तार किया गया और उनके आवास से अपराध से संबंधित डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ 54 लाख, आठ मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि 18 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 20 अगस्त से अमृतसर और दिल्ली में तलाशी अभियान शुरू किया तथा इस दौरान एक ऐसे जाल का खुलासा हुआ, जिसमें धोखाधड़ी, डिजिटल हेरफेर और वित्तीय धोखा शामिल थे।

अधिकारियों के अनुसार, यह जाल पंजाब से लेकर अमेरिका के वॉंशिंगटन डीसी तक फैला था और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया गया था।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2023-2025 के दौरान आरोपियों ने पीड़ितों के कंप्यूटर सिस्टम और बैंक खातों तक अनधिकृत तरीके से पहुंच प्राप्त करके अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश रची।

धोखेबाजों ने ‘‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर’’ का उपयोग करते हुए अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर और बैंक खातों में सेंधमारी की तथा उन्हें विस दिलाया कि उनके वित्तीय खातों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment