Trump Tariff on India: बोले जयराम रमेश- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हों मोदी
Last Updated 31 Jul 2025 08:31:07 AM IST
कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेते हुए ट्रंप के सामने खड़े हो जाना चाहिए।
![]() बोले जयराम रमेश- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हों मोदी |
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह कटाक्ष भी किया कि अब ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई एक-दूसरे की तारीफ का कोई मतलब नहीं रह गया है।
यह 25 प्रतिशत शुल्क से अलग होगा।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगा दिया है।
If he had spoken in the Rajya Sabha today pic.twitter.com/u2l88BSGD2
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2025
उनके और ‘हाउडी मोदी’ के बीच हुई इस सारी तारीफ़ का कोई मतलब नहीं रह गया है।’’
| Tweet![]() |