PM Modi in Adampur Air base: PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, एयरफोर्स जवानो से की खास मुलाकात

Last Updated 13 May 2025 03:25:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 मई) जालंधर के आदमपुर स्थित एयरबेस का दौरा किया। पीएम मोदी ने एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।


परेशन सिन्दूर के सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) मंगलवार को आदमपुर एयर बेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अफसर और जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, “आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे जो कुछ भी करते हैं।”



आदमपुर एयरबेस मिग-29 लड़ाकू विमानों का प्रमुख ठिकाना है और यह ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका में रहा।

एयरबेस पर पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। तस्वीरों में पीएम मोदी जवानों के साथ मुस्कुराते और आत्मीयता से बातचीत करते नजर आए।

 

उनकी यह मुलाकात देश के सैनिकों के प्रति समर्थन और विश्वास का प्रतीक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस मुलाकात की इच्छा जताई थी, जिससे उनकी सुरक्षा बलों के प्रति संवेदनशीलता और सराहना स्पष्ट होती है।

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से यह झूठा दावा किया गया था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में तबाह कर दिया है। पीएम मोदी के इस एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंड करने से यह दावा पूरी तरह झूठा और निराधार साबित हो गया है।

पीएम मोदी ने जवानों से बातचीत करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि उनका पराक्रम देश को गौरवान्वित करता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने लगभग 1 घंटे तक एयरबेस पर रुककर जवानों से संवाद किया।

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल एक मनोबल बढ़ाने वाला क्षण था, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि भारत अब आतंकवाद और हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को तैयार है।
 

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री जैसे वीवीआईपी का विमान सुरक्षित उतरना इस बात का प्रमाण है कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है।


 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment