CBSE Results 2025: सीबीएसई बोर्ड में सफल बच्चों को PM मोदी ने दी बधाई, निराश स्टूडेंट्स से कहा- मार्कशीट से आगे हैं आप

Last Updated 13 May 2025 02:58:07 PM IST

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 13 मई को 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X एकाउंट पर सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है वहीं निराश स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्रों को मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि कोई एक परीक्षा उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती तथा उनकी ताकत अंक पत्रों से कहीं अधिक है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सीबीएसई 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका की भी सराहना करने का दिन है जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा देने वाले छात्रों को आगामी सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं! जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं: कोई एक परीक्षा आपको कभी परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा इससे बहुत बड़ी है और आपकी ताकत अंक पत्रों से कहीं अधिक है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।’’

दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये। दसवीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक छात्र और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment