India Pakistan War: पाकिस्तान ने फिर नागरिक विमानों को ढाल बना ड्रोनों से किया हमला
India Pakistan War: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भी अपने नागरिक विमानों को ढाल बना सैकड़ों ड्रोनों से भारतीय सीमावर्ती इलाकों में हमले किए।
![]() पाकिस्तान ने फिर नागरिक विमानों को ढाल बना ड्रोनों से किया हमला |
भारत ने अपनी मजबूत रक्षा प्रणाली से सभी हमलावर ड्रोन को आकाश में ही ध्वस्त कर दिया। सेना ने जानकारी दी कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले देखे गए।
ड्रोन हमले बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए।
उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन हमले देखे गए। इन हमलों के जरिए नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
सेना ने कहा, ‘इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।’
एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ’दुर्भाग्य से, एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’
उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी और निरंतर नजर रखी जा रही है तथा जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
’नागरिकों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को घर के अंदर रहने, अनावश्यक आवाजाही को सीमित करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।
| Tweet![]() |