Pahalgam Terror Attack: भारत से घबराए पाकिस्तान ने चीन से मांगे 40 वीटी-4 टैंक

Last Updated 03 May 2025 09:10:26 AM IST

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की सख्ती से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है और अपनी जान बचाने के लिए चीन से 40 VT-4 टैंक मंगाकर वह अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।


भारत से घबराए पाकिस्तान ने चीन से मांगे 40 वीटी-4 टैंक

भारत के सख्त एक्शन और युद्ध की घबराहट से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के समर्थन से और मजबूत हुआ है।  

भारत के सामने पाकिस्तान अब चीन और खाड़ी देशों से मदद की भीख मांग रहा है।

इसी दौरान, पाकिस्तान ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए चीन से 40 VT-4 टैंकों का ऑर्डर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन के राजदूत जियांग झैडोंग से मुलाकात कर भारत से बढ़ते तनाव पर चर्चा की और उनसे सैन्य मदद मांगी।

पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत के साथ जमीनी जंग में उसके टैंक भारतीय हथियारों का मुकाबले में कुछ भी नहीं हैं और वे भारत का सामना नहीं कर पाएंगे।

भारत की सैन्य क्षमता पाकिस्तान के मुकाबले बहुत मजबूत है, तो आपके हम बता दें कि भारतीय सेना के पास 1000 से ज्यादा T-90 टैंक, T-72 और स्वदेशी अर्जुन टैंक हैं, जो किसी भी जमीनी जंग में पाकिस्तान को धूल चटा सकते हैं।

भारतीय सेना में नाग ATGM पहले से शामिल है और जल्द ही अमेरिकी जैवलीन ATGM भी शामिल होगा। ये हथियार पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से नष्ट कर सकते हैं।

यही वजह है कि पाकिस्तान अपनी और अपने टैंकों की सुरक्षा के लिए दर-दर भटक रहा है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment