Mani Shankar Aiyar: 'BJP का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है', पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर ने दी सफाई

Last Updated 10 May 2024 01:26:05 PM IST

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 'बीजेपी का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला।'


मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान पर उनकी टिप्पणी से संबंधित जिस वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, वह पुराना है और उसे इसलिए खोजकर लाया गया है क्योंकि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार अभियान ‘लड़खड़ा’ रहा है।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने जो स्वेटर पहना है (वीडियो में) उसी से स्पष्ट है कि मेरी यह टिप्पणियां कई माह पहले सर्दी के मौसम की हैं। भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान लड़खड़ा रहा है इसलिए इसे अब खोज के लाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इच्छुक व्यक्ति कृपया पिछले साल जगरनॉट द्वारा जारी मेरी दो पुस्तकें ‘मेमॉयर्स ऑफ ए मेवरिक’ और ‘द राजीव आई नीउ’ के प्रासंगिक अंश पढ़ सकते हैं...।’’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार है।

कांग्रेस नेता को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे।’’

भारत की बल प्रयोग नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में ताकत है।’’ उनका इशारा परमाणु बम की ओर था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment