PM मोदी ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को दी श्रद्धांजलि, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Last Updated 10 May 2024 10:09:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बसव जयंती पर शुभकामनाएं दीं। बसव जयंती 12वीं शताब्दी के दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर के जन्म के उपलक्ष्य में मनायी जाती है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के उनके (बसवेश्वर) सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

बसवेश्वर लैंगिक और जातिगत भेदभाव के खिलाफ थे। उन्हें लिंगायतवाद के उदय का मुख्य प्रेरक शक्ति माना जाता है।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं बसव जयंती के विशेष अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श लाखों लोगों के जीवन को रोशन करते हैं। हम न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।"



प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "देश के समस्त परिवारजनों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। परोपकार के लिए प्रेरित करने वाला यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए, यही कामना है।"



एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "देश के समस्त परिवारजनों को भगवान परशुराम जयंती की असीम शुभकामनाएं। उनके आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment