CAA-2024 : नागरिकता संशोधन कानून-2024 को लागू करने के लिए नड्डा ने पीएम मोदी का आभार जताया

Last Updated 12 Mar 2024 06:46:19 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने देश में सीएए लागू होने को सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब बताते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति आभार प्रकट किया है।


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज 'नागरिकता संशोधन कानून- 2024' का लागू होना हमारे सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। यह कानून अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई आदि धार्मिक उत्पीड़न के शिकार भाई-बहनों को हमारे देश में नागरिकता प्रदान कर दशकों पूर्व उनके साथ किए गए वादे पूर्ण करने व पुनर्वास सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा "


नड्डा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा, "मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं व गृहमंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देता हूं।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment