Farmers Protest: संसद कूच को लेकर किसानों का दिल्ली-नोएडा में जमावड़ा, लगा लंबा जाम
किसानों के संसद कूच को लेकर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और फिर आगे जाने दिया जा रहा है।
![]() |
पुलिस की कार्रवाई के चलते नोएडा से ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है।
#WATCH | UP farmers marching towards Parliament stopped by police in Noida
— ANI (@ANI) February 8, 2024
The farmers are protesting over their various demands including hiked compensation pic.twitter.com/fwdQ2mVM4R
चिल्ला बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की फोर्स तैनात है। एतिहात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल बैरिकेडिंग की गई है और वहां से निकलने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज संसद का घेराव करने वह दिल्ली जरूर पहुंचेंगे।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और साफ तौर पर किसानों को यह कह दिया गया है कि आपको दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।
ट्रेफिक एडवाइजरी जारी
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले ही ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और कई रूट पर डायवर्सन लागू कर दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, गुरूवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है।
यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा टाल दें या तदनुसार योजना बनाएं।
दिल्ली से सटे नोएडा गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-8,10,11,12 चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा। हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर गंतव्य को जा सकेगा। गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर-18, 27, 37 की ओर जाने वाला यातायात यथावत गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि किसान अलग-अलग मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनमे अंसल बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे जय जवान जय किसान संगठन के किसान शामिल हैं। साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा के किसान शामिल हैं। वही एनटीपीसी के खिलाफ भारतीय किसान परिषद संगठन नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद संगठन इस कूच में शामिल होंगे।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार एवं बृहस्पतिवार के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू कर दी है।
| Tweet![]() |