BJP ने अरविंद मेनन, सुधाकर रेड्डी को तमिलनाडु का प्रभारी नियुक्त किया

Last Updated 28 Jan 2024 07:53:26 AM IST

तमिलनाडु में 2024 आम चुनाव की तैयारी की निगरानी के लिए जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और पी. सुधाकर रेड्डी को पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है।


भाजपा ने निर्मल कुमार सुराणा को केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी का पार्टी प्रभारी भी नियुक्त किया है।

नड्डा ने कहा कि अरविंद मेनन को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि रेड्डी को तमिलनाडु चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा, ''निर्मल कुमार सुराणा को केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।''

भाजपा ने अन्नाद्रमुक से नाता तोड़ लिया है और संभावना कि राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेेेेगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तमिलनाडु में तीन दिन बिताए थे।

मोदी त्रिची में रंगनरहनंत स्वामी मंदिर, रामेश्‍वरम शिव मंदिर और धनुषकोडी में कोडंडारामी स्वामी मंदिर भी गए थे।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment