दिल्ली पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दावे को नकारा

Last Updated 29 Jul 2025 10:02:48 AM IST

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए उस वीडियो को ‘‘मनगढ़ंत’’ और ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया जिसमें आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर उनकी बोली के कारण हमला किया गया।


दिल्ली पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दावे को नकारा

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा 'एक्स' पर साझा किए गए वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि महिला और उसके बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की।

धानिया ने कहा, ‘‘महिला की पहचान संजानु परवीन के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया कि 26 जुलाई की रात को सादे कपड़ों में चार लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे और उसके बच्चे को एक सुनसान जगह पर ले गए और 25,000 रुपये की मांग की। उसने दावा किया कि उसने भुगतान कर दिया है।"

वीडियो को "निराधार और मनगढ़ंत" बताते हुए धनिया ने कहा कि यह फुटेज जानबूझकर दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए बनाया गया है।
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment