डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस : शाह, डोभाल जयपुर में, शाम तक पहुंचेंगे पीएम

Last Updated 05 Jan 2024 03:57:51 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार से शुरू हो रहे जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन के लिए जयपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाम तक जयपुर पहुंचने की उम्मीद है।


Dobhal ,Amit Shah

कई एजेंसियों के प्रमुख और सभी राज्यों के डीजी-आईजी इस सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध, पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार सहित अन्य पर चर्चा होने की संभावना है। सम्मेलन के लिए जयपुर हाई-अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री रात 9.30 बजे राजभवन पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी, शाह और डोभाल तीनों दिन सम्मेलन में रहेंगे।

7 जनवरी को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment