BJP एकमात्र पार्टी जो पारिवारिक दलों के बीच एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लड़ रही : नड्डा

Last Updated 06 Oct 2023 03:26:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में पारिवारिक दलों के बीच एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लड़ रही है और यह एक मजबूत राष्ट्र के लिए हर राज्य में काम कर रही है।


भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाइल फोटो)

शहर के बाहरी इलाके में भाजपा की तेलंगाना इकाई की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और पार्टी नेताओं से आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल एकमात्र राजनीतिक दल जो राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लड़ रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी है और मेरे शब्दों को गौर से सुन लीजिए आज नहीं तो कल हर राज्य में भाजपा और उसकी विचारधारा होगी। पार्टी एक मजबूत राष्ट्र के लिए काम करेगी।’’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल पारिवारिक पार्टियों में तब्दील हो गए हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment